शाही सवारी में ठाट-बाट से विराजे बाबा महाकाल ने किया नगर भ्रमण, नाचते झूमते शामिल हुए शिव भक्त………………..पहली बार आकर्षक का केंद्र बनी शाही सवारी,जगह-जगह हुआ स्वागत।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी बड़े ही धूमधाम से निकली गई। बाबा महाकाल की शाही सवारी बड़े ही ठाट- बाट के साथ रंगारंग अतिशबाजियो व बैंड-बाजे और ढोल धमके के साथ निकली गई।शाही सवारी में विराजे बाबा महाकाल की प्रतिमा पर आकर्षक श्रंगार से सजाया गया। शाही सवारी में बच्चो ने बाबा महाकाल व भूतो का रूप लेकर शाही सवारी में नाचते झूमते चल रहे थे ।वही चारो ओर हर- हर,बम- बम के नारों से गूंज उठा नगर। इस दौरान शाही सवारी में सैकड़ों श्रद्धालु व माताएं बहनें शामिल हुई। शाही सवारी पर नगर वासियों ने बाबा महाकाल की सवारी पर जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शाही सवारी शंकर मंदिर से होती हुई नगर के मुख्य मार्ग राम मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर, नीम चौक, से होती हुई वापस शंकर मंदिर पहुंची जहां बाबा महाकाल की आरती व प्रसादी वितरण कर शाही सवारी का समापन हुआ।