Uncategorized
शैलेंद्रसिंह गंगाखेड़ी मित्र मंडल ने 31 किलो की पुष्पमाला से विधायक का किया स्वागत।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद में कांग्रेस उम्मीदवार वालसिंह मेड़ा के नामांकन दाखिल करवाने आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। शैलेंद्रसिंह गंगाखेड़ी मित्र मंडल ने विधायक वालसिंह मेड़ा का 31 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया। इस दौरान सारंगी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अग्निनारायणसिंह , विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्रसिंह गंगाखेड़ी, धर्मेंद्र सोलंकी, आई टी सेल के जयराज भट्ट, हर्षवर्धनसिंह,सुरेश गामड़, भेरूसिंह चौहान, मुन्नालाल हनुमंतिया, सोमा भाई मुणिया, तुलसीराम के साथ शैलेंद्रसिंह मित्र मंडल के साथी मौजूद रहे।