Uncategorized
शंकर मंदिर पर वैष्णव बैरागी समाज की बैठक हुई संपन्न।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
बैरागी समाज की बैठक पेटलावद शंकर मंदिर पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री गोविंद दास जी बैरागी के द्वारा की गई। बैठक में आगामी 2 फरवरी को जगतगुरु1008 श्री रामानंदाचार्यजी का जन्म जयंती समारोह जो कि विश्व मंगलम धाम तारखेड़ी में मनाया जाने है से संबंधित रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष रामचरणदासजी, जगदीशजी बैरागी, गोपालदासजी ,लक्ष्मी नारायणजी सहित ,जिले के कई समाज बंधु उपस्थित थे।