Uncategorized
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ एवं मूर्ति स्थापना का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न।
परवलिया@उमेश पाटीदार
उदयपुरीया मैं नारी सशक्तिकरण वर्ष 2023-24 राष्ट्र जागरण अभियान के तहत 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ ग्राम उदयपुरिया में होने जा रहा है आगामी 14 जनवरी से 17 जनवरी 2024 को संपन्न होना है जिसमें विभिन्न संस्कारों का कार्यक्रम भी रहेगा और 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ के साथ में गणेश जी एवं मेलडी माता मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा नवीन मंदिर में स्थापित की जाएगी उसी संदर्भ में भूमि पूजन कार्यक्रम आज रखा गया था जो जिले से पधारे माननीय मांगीलाल जी बसौड साहब अंतर सिंह जी रावत भीमजी भगत और कई गणमान्य नागरिक ग्राम की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया।