Uncategorized
शांतिप्रिय मतदान हेतु झाबुआ पुलिस ने रायपुरिया में निकाला फ्लैग मार्च।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
झाबुआ पुलिस ने रायपुरिया थाना क्षेत्र में 100 से अधिक जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला , फ्लैग मार्च का नेतृत्व रायपुरिया थाना प्रभारी दिनेश रावत के द्वारा किया जा रहा था ,पुलिस बल के आगे वज्र चल रहा था , अचानक अत्यधिक पुलिस बल देखकर ग्रामीण है हतप्रद रह गए , जानकारी के बाद पता चला कि 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव को लेकर झाबुआ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है, ताकि क्षेत्र में शांतिप्रिय , बिना कोई अप्रिय घटना बिना मतदान संपन्न हो सके, फ्लैग मार्च में सभी जवानों के पास राइफल भी थी। फ्लैग मार्च रायपुरिया थाना से प्रारंभ होकर पूरे नगर के प्रमुख चौराहा से होते हुए पूरे नगर में निकल गया।