#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार संकुल केंद्र बालक उ मा वि सारंगी के अंतर्गत संचालित शासकीय शालाओं के कक्षा 1/2 एवम् 6 से 8 कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद का आयोजन एकीकृत मा वि बैंगनबर्डी में किया गया जिसमे समस्त शिक्षकों ने भाग लिया ।शैक्षिक संवाद जनशिक्षक श्री राकेश शर्मा, स सहज कर्ता श्री दिनेश खड़िया,श्री सोहन मैडा,श्रीमती भुवनेश्वरी खराड़ी के निर्देशन में हुआ ।संवाद में प्राथमिक कक्षाओं में बहुकक्षा शिक्षण के तरीके और आने वाली कठिनाइयों के बारे में चर्चा तथा माध्यमिक कक्षाओं में सीखने सिखाने की प्रक्रिया में प्रश्नों का महत्व के बारे में चर्चा की गई ।