सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद पर खवासा की बेटी का हुवा चयन,,, सोशल मीडिया पर दी बधाईयां।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
किसी ने सच ही कहा है कि अगर सपनों में दम है और आप में उसे साकार करने की लगन है तो सफलता आज नहीं तो कल आपके कदम चूमेगी,कुछ ऐसा ही वाक्या कर के दिखाया गांव खवासा की बिटिया ने हम बात कर रहे है झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव खवासा की जहां बिटिया टीना पिता महादेव पाटीदार ने केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया । बिटिया टीना पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा अपने गांव के ही स्कूल में पूरी की। जिसके बाद आगे की पढ़ाई नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय महू में अपनी पढ़ाई पूरी की। जिसमे टीना ने 86.44 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की l सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बनी टीना को परिवार सहित मित्रो ने बधाईयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।