शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस पर शिव पार्वती का विवाह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ,,बारात में शिव भक्तों ने जम कर किया नृत्य।
$झाबुआ हलचल
सारंगी@संजय उपाध्याय
ओंकारेश्वर महादेव मंदिर पर शिव महा पुराण कथा का आयोजन देपालपुर से पधारे पंडित श्री गोपाल कृष्ण जी गोस्वामी के मुखारविंद से चल रही है। कथा के पांचवें दिवस शिव पार्वती विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ भोले की बारात में शिव भक्त संगीत मय भजनों पर झूम उठे पूरा पंडाल शिव पार्वती के विवाह में जय कारों से गूंज उठा शिव पार्वती विवाह पंडित जी ने मंत्रो चार के साथ संपन्न करवाया शिव भक्तों ने कन्यादान भी किया उसके बाद महा आरती उतारी गई एवं महा प्रसादी का वितरण किया गया। शिव महापुराण कथा का आयोजन मंदिर समिति एवं नगर के जन संयोग से चल रहा है। आयोजक समिति ने नगर के सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है। इस पुनीत कार्य में पधार कर कथा सुनकर धर्म लाभ लेवे।