शिवराज सरकार देख लो किसानों के हाल,, मोटर चालू करा ओर पाइप जोड़ा इतनी देर में चली जाए लाइट,, भाजपा ना नि मंडल अध्यक्ष हुडे नि जिला अध्यक्ष।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
किसानों के द्वारा लगातार विद्युत समस्या आने से परेशान, हताश होकर आज विद्युत विभाग बामनिया ऑफिस का घेराव कर ऑफिस के सामने अपनी मांगों को रख कर प्रदर्शन किया।दरअसल बारिश की लंबी खेच के कारण सोयाबीन की फसल जीवित रखने का सहारा सिंचाई रह गया है। लेकिन इस दौरान विद्युत विभाग की घोषित कटौती क्षेत्र में चल रही है। सिंचाई न कर पाने से पहले से कर्ज में डूबे किसान परेशान हो चुके हैं।इसलिए अपनी मांगों को लेकर आज विद्युत विभाग के ऑफिस का घेराव किया। किसानों की मांग है। कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।बिजली कटौती के चलते उनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। यही नहीं बिजली की समस्या इतनी है। कि लो वोल्टेज होने के चलते उनकी मोटर पंप भी नहीं चल पा रही है। उन्होंने कई बार विभाग को अवगत कराया । और उच्च अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग का कोई भी नुमाइंदा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। और किसान परेशान है। मौसम की मार के चलते बारिश भी नहीं हो रही है। और फसल सूख रही है, इसीलिए बिजली की आवश्यकता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की अनदेखी के चलते बिजली की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। किसानों द्वारा बामनिया जे आई राजाराम सोलंकी को अपनी मांग सितंबर एवं अक्टूबर माह में 24 घंटे बिजली प्रदान की जाए ताकि किसानों की फसल चौपट ना हो। मांग न मानने पर किसान संघ ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है। को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान सूरसिंह मीणा, बाबू डामर, मीठालाल गरवाल, शंभू भाभर, राजू वसुनिया,जयंती लाल गढरवाल, बाबूलाल टाक आदि मौजूद थे।