शक्ति उपासना के पर्व पर गरबा महोत्सव की धूम… मां के दरबार मे भक्तों की उमड़ रही भीड़।
नवरात्रि के दुर्गा महाष्टमी के दिन मिस्त्री परिवार द्वारा मां जगत जननी को चढ़ाई चुनर,लिया आशीर्वाद।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में नौ दिनों से चल रहे गरबा महोत्सव को सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव मित्र मंडल द्वारा बड़े उत्सव उमंग के साथ मनाया जा रहा है शक्ति उपासना के इस महापर्व की धूम नगर में देखने को मिल रही है मां अंबे के दरबार को सुसज्जित गुब्बरो से सजाया गया।प्रतिदिन उज्जैन के आचार्य पंडित नितेश जी सावरा द्वारा मां के दरबार मे पूजन पाठ कर भक्ति का पाठ किया जा रहा है, गायक गोलू राजा राठौड़ द्वारा मधुर गरबो एवं भजनों की रंगारग प्रस्तुति दी जा रही है गरबा पांडाल में माताए एक जैसी ड्रेस एवं बहने मराठी वेशभूषा में गरबा रास करते नजर आई| उक्त भजनों पर नन्हे मुन्ने बच्चे भी आनंदित हुए।दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर दानदाताओं एवं आयोजन समिति द्वारा केसर युक्त दूध की प्रसाद वितरण की गई।रविवार दुर्गा अष्टमी की पावन पर्व पर हर कार्य जैसे धार्मिक, सामाजिक आदि में अग्रणी रहने वाले नगर के बनारस मेडिकल कॉलेज दिन डॉ सुनील कुमार सुदामा जी मिस्त्री एवं समस्त मिस्त्री परिवार के द्वारा मां जगत जननी अंबे मां को चुनरी चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।
आयोजन समिति द्वारा प्रतिदिन अच्छा प्रदर्शन करने वाले को श्रीमती संतोष देवी ओमप्रकाश अरोड़ा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।जूनियर सीनियर महिला मंडल प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार स्वर्गीय कन्हैया लाल जी मांडोत एवं कालूराम जी व्होरा की स्मृति में पुत्र अर्पित राजेंद्र कुमार व्होरा द्वारा लाभ लिया गया , एवं महिला मंडल द्वारा श्रीमती नूतन देवी- डॉक्टर सुनील कुमार मिस्त्री का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इनका हुआ अतिथि सत्कार –
ठाकुर जगपाल सिंह राठौर ,विजय कुमार मिस्त्री, डॉ सुनील कुमार मिस्त्री, कुणाल शर्मा उज्जैन, मुकेश राठौर अलीराजपुर, बबलू राव, गोपाल सोनी ,जयंतीलाल कोटडिया ,देवेंद्र चौयल बड़वानी,कमलेश पडियार कैलाश यादव ,प्रवीण यादव, डां. अंतिम चौधरी ,विक्रम वसुनिया आदि का आयोजन समिति के अध्यक्ष गोलु लोहार एवं सुनील राठौर के द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।