Uncategorized
श्री डामर का हुआ आकस्मिक निधन गांव एव स्टॉफ मे छाई शोक की लहर।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
खवासा:- सीएम राइस स्कूल मे पदस्थ मांगू सिंह डामर का ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ आकस्मिक निधन। यह खबर जैसे ही मिली हर कोई सुन कर अचभिंत रह गया।श्री डामर ने शिक्षक रहते हुए हॉस्टल अधीक्षक के पद पर भी अपनी सेवा दी, खवासा में रहते हुवे गायत्री परिवार से जुड़े थे व हमेशा धार्मिक व सामाजिक कार्यो में सदाअग्रणी रहते थे। श्री डामर का अंतिम संस्कार 11 बजे खामड़ी पाड़ा स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।