Uncategorized
श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आज होगा आयोजन….ललित शर्मा अमझेरा की टीम देगी प्रस्तुति।
सारंगी@संजय उपाध्याय
दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव को लेकर श्री गणेश उत्सव सार्वजनिक समिति द्वारा सदर बाजार के तत्वाधान में प्रतिदिन आरती के बाद आयोजन किये जा रहे हैंआज शाम रात 8 बजे श्री पवन पुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा के द्वारा भव्य संगीत मय सुंदरकांड पाठ ललित शर्मा की टीम द्वारा सदर बाजार श्री गणेश पंडाल में किया जाएगा समिति के सभी सदस्यों द्वारा नगर एवं आसपास के सभी भक्तों से निवेदन किया है इस भव्य सुंदरकांड में पधार कर धर्म लाभ लेवे।