श्री पाटीदार को सेवा निवृत होने पर स्कूल स्टाफ व कर्मचारियों ने दी विदाई।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
प्रधान पाठक प्रकाशचंद्र पाटीदार के द्वारा 40 साल शासकीय शाला में सेवा दी। कल दिनांक 30/11/2023 को शाला हाई स्कूल भामल के प्रधान पाठक प्रकाशचंद्र पाटीदार का सेवानिवर्त कार्यक्रम रखा गया। श्री पाटीदार ने 40 वर्ष शासकीय सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया, शा.बा. उ.मां.वि.खातेगांव जिला देवास से किया लगभग 9 वर्ष सेवा दी, उसके बाद स्थानांतरण की बा. उ.मा.विद्यालय बामनिया में हुआ जहां 13 वर्षों तक अपनी सेवा दी, वही पदोन्नति होने पर प्रधान पाठक शासकीय हाई स्कूल भामल में प्रभारी प्राचार्य और प्रधान पाठक के दायित्व का निर्वहन किया से अपनी शासकीय सेवा की शुरुवात की ओर सेवा निवृत हुए। प्रधान अध्यापक मकन सिंह निनामा एवम अन्य शिक्षक साथियों द्वारा पाटीदार का शाल श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर अभिनंदन किया।और जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई दी, एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।