श्री राम मंदिर परिवार में मां जगदंबा व मां उमिया की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में,,,,7 दिवसीय श्री राम कथा की हुई शुरुआत।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा मे आगामी राम नवमी के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम, मां जगदम्बा, मां उमिया की प्राण प्रतिष्ठा बड़े धूम धाम से की जाएगी जिसको लेकर पाटीदार समाज द्वारा तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है । प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर स्थानीय पाटीदार समाज द्वारा श्री राम कथा का आयोजन 13 मार्च से 19 मार्च बुधवार तक किया जा रहा हे जिसका वाचन प.पूज्य श्री राम जाने महाराज ताजपुर वाले के मुखारविंद से रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक श्री राम कथा का वाचन किया जा रहा है । प्रथम दिन हनुमान मंदिर से रामायण जी की शोभा यात्रा ढोल के साथ मे निकाली गयी जिसमे भक्तो मे रामायण जी सिर पर उठाने का लाभ लिया,शोभा यात्रा मे महिला एवं पुरुष दोनो वर्ग जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।रात्रि 8 बजे कथा स्थल राम मंदिर पहुंच कर श्री राम जाने महाराज ने राम कथा की शुरुआत् की समिति द्वारा सवर्प्रथम गुरुदेव् का पुष्प माला से स्वागत किया गया। जिसके बाद गुरुदेव ने ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः से राम कथा की शुरुआत की प्रथम दिन उन्होंने श्री राम कथा का महत्व समझाया गया एवं उन्होंने बताया की व्यक्ति को प्रभु श्री राम जैसा संस्कारी बनना चाहिए। पाटीदार समाज ने राम कथा मे अधिक से अधिक भक्तो को पधार कर धर्म का लाभ लेने की अपील की।