श्री विष्णु महापुराण सप्ताह का आयोजन पंडित नंदन दवे द्वारा किया गया।
पेटलावद@दीपक मालवीय
श्री विष्णु महापुराण सप्ताह का आयोजन पेटलावद में लक्ष्मी नारायण मंदिर, राठौर समाज पेटलावद तत्वाधान में आज कथा का तृतीय दिवस , पेटलावद लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगातार पांचवें वर्ष विष्णु महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया ,जिसमें सभी समाज जन अन्य सहित के द्वारा किया अमृत पान लिया जा रहा हे, कथा वाचक पंकज नरेंद्र नंदन दवे द्वारा किया जा रहा है, कथा इसके साथ प्रहलाद चरित्र वे अन्य प्रसंग के माध्यम से श्रद्धालुओंका कथा श्रवण कराई जा रही है, संगीतमय कथा मैं भक्त नाचते गाते। भगवान की भक्ति कर रहे हैं राठौर समाज धर्म प्रेमी जनता से अपील है कि आयोजन में आकर लाभ लेवे , राठौड़ समाज के अध्यक्ष नारायण लाल जी राठौड़ कन्हैयालाल जी शिवाजी लूना जी रमेश नारायण लाल हीरा जी कोदा जी , बाबूलाल हीरा जी, लोकेश लक्ष्मण नारायण शंकर जी आदि मौजूद थे।