Uncategorized
श्रेयांस वोहरा तेयुप झकनावदा के अध्यक्ष मनोनीत।
#JhabuaHulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद झकनावदा के सत्र 2024-25 के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें श्रेयांस वोहरा को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया वही शुभम कोटड़िया सचिव के पद पर मनोनीत हुए। पूर्व तेयुप अध्यक्ष ऋषभ कोटड़िया समेत समस्त समाजजनो ने बधाईया प्रेषित की।