Uncategorized
श्रेयर्स स्कूल के संचालक की माताजी के निधन पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने श्रद्धाजंली दी।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप्र, श्रेयर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक कृष्णसिंह राठौर की माताश्री रघुवीरकुंवर राठौर के निधन पर क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर ने उनके निवास पर पहुँच कर शोक सवेंदना व्यक्त की और परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी में ढाढस बंधाई सांसद के साथ जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।