शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए विघ्नहर्ता।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप गणेश चतुर्थी पर अंचल में गाजे बाजे के साथ विराजमान हुए गणपति बप्पा सुबह से भक्त बप्पा को मूर्ति वालों की दुकानो से ढोल ढमाके के साथ अपने अपने साधनों से बप्पा को लेने के लिए पहुंचे कोई ट्रेक्टर से कोई कार से तो कोई अपने सिर पर उठाकर पांडाल में अपने घरों पर पहुंचे व शूभ मुहुर्त में पंडित के द्वारा विधि विधान से विराजमान किये गए देर रात तक मूर्ति स्थापना करने का दौर चल रहा था अंचल में लगभग तीन से चार हजार मूर्ति की बिक्री हुई एवं स्थापना की गई हर घरों में विराजमान हुए विघ्नहर्ता अगले 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी बड़े-बड़े पंडाल सजाए गए गांव मे लगभग 15 से 20 जगह सार्वजनिक मित्र मंडलों द्वारा गणपति बप्पा की स्थापना की गई छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया विभिन्न तरह की मूर्तियां आकर्षित कर रही थी कई जगहो को लाइट डेकोरेशन से सजाया गया एक भक्त रणछोड़ ने बताया कि इस बार भगवान गणेशजी से यही प्रार्थना करेंगे कि हमारा क्षेत्र धन धान्य से परिपूर्ण रहे सभी स्वस्थ रहे हमारा देश विकास की ओर हमेशा अग्रसर रहे वही सुदूर अंचलो में भी लोगो ने भगवान गणेशजी की अपने अपने घरों में स्थापना की ।