सिरियल चोरी के अज्ञात आरोपीयो का किया खुलासा रायपुरिया पुलिस को मिली बडी सफलता।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
पिछले दिनो मे पुलिस थाना रायपुरिया के गांव बरवेट, जामली एंव पुलिस थाना पेटलावद के ग्राम बावडी मे अज्ञात चोरो के द्वारा सिरियल चोरी की वारदातें कर 12 दुकान, घर एंव मंदिरों को निशाना बनाया जाकर पुलिस को चुनौती दी थी इन घटनाओ को लेकर जनता मे काफी रोष था एंव ग्राम जामली बरवेट बावडी के प्रबूद्व नागरीकों के द्वारा पुलिस थाना रायपुरिया पर उपस्थित होकर अपना रोष प्रकट किया था एंव श्रीमान अगम जैन साहब पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के द्वारा ग्राम जामली, बरवेट, बावडी का दौरा कर ग्रामीणो से चर्चा कर उन्हे उनकी सम्पति एंव उनकी सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया था।श्रीमान अगम जैन साहब पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के द्वारा उक्त प्रकरणो को चुनौती के रूप मे लेकर सिरियल चोरी के प्रकरणो का शीध्र खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद श्री सौरभ तौमर एंव सायबर सेल झाबुआ को विशेष निदर्श दिये गये तथा श्री दिनेश रावत थाना प्रभारी रायपुरिया एंव श्री राजुसिह बधेल थाना प्रभारी पेटलावद के नेतृत्व मे पृथक पृथक टीमों का गठन किया गया।पुलिस थाना रायपुरिया एंव पेटलावद तथा सायंबर सेल झाबुआ कि टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयो कि सघन पतारसी एंव तलाश के दौरान पुलिस के विश्चसनीय मुखबीर के द्वारा सुचना दिया कि उक्त सिरियल चोरी कि घटनाए ग्राम मोहनकोट के 1-कलसिह पिता भीमा जाती दायमा उम्र 32 साल निवासी मोहनकोट 2- अपसिह पिता उंकार जाती अरड उम्र 26 साल निवासी बेकल्दा 3- सुनील पिता कलसिह जाती दायमा उम्र 19 साल निवासी कदवाली मोहनकोट, चन्दन मुणीया, सुमित डामोर, सुरेश मुणीया निवासी कदवाली के द्वारा कि गई है इस सुचना पर पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध 1-कलसिह पिता भीमा जाती दायमा उम्र 32 साल निवासी मोहनकोट 2- अपसिह पिता उंकार जाती अरड उम्र 26 साल निवासी बेकल्दा 3- सुनील पिता कलसिह जाती दायमा उम्र 19 साल निवासी कदवाली मोहनकोट को पुछताछ हेतु थाना लाया गया जिनसे गहन पुछताछ करने पर उक्त तीनो आरोपीयो ने अपने साथी आरोपी चन्दन मुणीया, सुमित डामोर, सुरेश मुणीया के साथ मिलकर उक्त सिरियल चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है व घटना मे गया मश्रुका नगदी एवं चाँदी की रकमे करीब 20 हजार रुपये का जप्त कराया पुलिस के द्वारा आरोपी कलसिह, अपसिह और सुनिल को गिरफतार कर इनके साथी चंन्दन मुणीया, सुमित डामोर सुरेश मुणीया की गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे है।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक थाना प्रभारी रायपुरिया श्री दिनेश रावत , निरीक्षक थाना प्रभारी पेटलावद श्री राजुसिह बधेल, उप निरीक्षक श्री अशोक बधेल चौकि प्रभारी बामनिया, उनि श्री रामसिह चौहान चौकि प्रभारी सारंगी एंव टीम के सदस्य 1- श्री सउनि फोदलसिह भदौरिया, 2- श्री सउनि संजय राव 3- प्र.आर पवन चौहान,4- प्रआर मुकेश, 5- आर जितेन्द्र 6-म.आर उषा अलावा कि भुमिका उल्लेखनीय रही है ।