समूह की महिलाओ द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ ली गई।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राणापुर में महिला मतदान जागरूकता बढ़ाने एवं महिलाओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे समूह की महिलाओ को आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में समूह की सदस्य धामनी कटारा द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। उसकी सबसे बुनियादी प्रक्रिया है मतदान। इसलिए मतदान के प्रति जागरूक होना हम सबका कर्त्तव्य है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय ऐसे प्रतिनिधियों को चुनना चाहिए, जो किसी भी व्यक्ति के जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के आधार पर भेदभाव न करें। ऐसे प्रतिनिधि को वोट करना चाहिए, जो हमारे क्षेत्र का चहुमुखी विकास करे।