Uncategorized
स्नेह यात्रा के आगमन पर संतों का भव्य स्वागत पुष्प माला पहना कर किया।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- मध्यप्रदेश सरकार के जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित स्नेह यात्रा का आगमन गुरुवार को ग्राम पंचायत खवासा में हुआ जहाँ ग्रामवासियों व समाजजनों ने बैंड बाजे व डोल ढमाके के साथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज की भव्य स्नेह व कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें महामंडलेश्वर प्रणवानंद जी महाराज शामिल हुए। स्नेह व कलश यात्रा नगर के बस स्टैंड से होती हुई नगर के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर,जैन मंदिर, राजवाड़ा चौक से गणेश मंदिर होती हुई स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहां आरती कर यात्रा बामनिया रोड स्थित मांगलिक भवन पहुंची जहा पर भोजन प्रसादी वितरण कर यात्रा का समापन हुवा।