सूूरत के उधना क्षेत्र के विधायक मगन भाई पटेल कि पत्रकार वार्ता।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
मैं ना भूत की बात करता हूं ना भविष्य की बात करता हूं मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि वर्तमान में पेटलावद विधानसभा सीट हम ऐतिहासिक बढ़त के साथ जीतेंगे। भाजपा में व्यक्ति नहीं पार्टी की नीतियों व सिद्धांत महत्वपूर्ण होते हैं। हमने व्यक्ति को नहीं बीजेपी पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को मैदान में उतारा है ।क्षेत्र में सड़क और विकास के मुद्दे महत्वपूर्ण है। और इसी आधार पर हम आगे भी विकास करेंगे । लाडली बहन योजना हो या लाडली लक्ष्मी योजना हो यह सब बहनों के हित में किए गए कार्य है। जो हम करते रहे हैं। और आगे भी करते रहेंगे ।यह राशि 3000 तक पहुंचा एंगे। बहने हमारी जीत मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।हम 85 प्रतिशत घरों में किसान विकास निधि व लाडली बहन योजना के माध्यम से संयुक्त परिवारों में कम से कम छन्नू हजार की नगद राशि प्रतिवर्ष पहुंचने का कार्य कर रहे हैं। विकास ही चुनाव वह जीतने का आधार बनेगा। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी एवं स्वर्गीय दिलीप सिंह जी भूरिया ने माही योजना के माध्यम से क्षेत्र की किसानों का जो कि हर जाति वर्ग से आते हैं का विकास कर दिखाया है। उक्त बातें सूरत के उधना के विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक व प्रवासी विधायक के रूप में पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के लिए सेवा देने आए मगन भाई पटेल ने महती पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पेटलावद मे पत्रकारों का उत्तर देते हुए कही।आपने आगे कहा हमने कांग्रेस सरकार नही गिराया वह तो कांग्रेस जनता का कार्य नही कर ते देख विधायक बागी हुए और उन्हे छोड़कर भाजपा के विधायक बने और भाजपा बहूूमत के साथ सत्ता में आ गई। हमारी विधायक उम्मीदवार निर्मला बहन सहज सरल मिलनसार वह पारिवारिक इमेज वाली महिला है। वह सबसे परिवार की सदस्य की तरफ मिल रही है। उन्हें भारी जनआशीर्वाद भी मिल रहा है। और वह चुनाव जीत रही है। हमारा कोई कार्यकर्ता व पार्टी का कोई भी व्यक्ति ना तो पार्टी को हारने के लिए कार्य कर रहा है न ही गद्दारी कर रहा है ।वह दिन-रात जुनून की तरह पार्टी को जीताने के लिए लग गया है। 18 वर्ष की शिवराज मामा की सरकार हो या केंद्र की 9 साल की मोदी जी की सरकार हो कहीं कोई भ्रष्टाचार का ना तो कोई आरोप है और नहीं कोई आरोप सिद्ध कर पाया है सबचुनावी प्रपोगंडाहै। जयस की बात आने पर आपने कहा हमारे सामने कौन है यह हम नहीं देखते हैं। चुनाव की तारीख तक और भी कई संगठन व व्यक्ति सामने आएंगे । हमारी उम्मीदवार व कार्यकर्ता मजबूत हैं। हमारी दृष्टि तो अर्जुन दृष्टि है जिसे सिर्फ जीत ही दिखाई दे रहीहै। विधायक जी ने कहा क्षेत्र की सात बड़ी सड़के मंजूर की जा चुकी है। शीघ्र ही सरकार द्वारा भूमि पूजन कर कार्य शुरू किया जाएगा ।और भी जो बातें पिछले 8 दिनों में ग्रामीणों ने हमें बताइए वह एक रिपोर्ट के माध्यम से सरकार व संगठन को बताएंगे और उन्हें मंजूर करने का प्रयास करेंगे। अपने सभी पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा। आप आईने के समान है। हमारी अच्छी बुरी सभी बातें जनता के सामने लाते हैं ।जो हमें और अच्छा करने व हमें हमारी कार्य पद्धति मे सुधार में लाने की प्रेरणा देते हैं। पत्रकार वार्ता के समय जिला महामंत्री कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी विधानसभा प्रभारी हेमंत भट्ट वरिष्ठ भाजपा नैता जितेंद्र मेहता जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रमुख संजय भंडारी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश पडियार विधानसभा प्रवास के प्रभारी जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष जितेंद्र गहलोत पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी युवा मोर्चा के जिला मंत्री कारण बाबा ब्यास अनुसूचित जनजाति मोर्चे के राजू निनामा युवा मोर्चे के मंडल महामंत्री रचित गादीया आदि उपस्थित रहे।