सप्त दिविसीय मां भद्रकाली मवेशी मेला 23 दिसंबर अगहन सुदी एकादशी से।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप्र ,आज सोमवार के दिन ग्राम पंचायत में मासिक बैठक में निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी अगहन सुदी एकादशी दिनाक 23 दिसंबर से सप्त दिवसीय मां भद्रकाली मवेशी मेले का आयोजन किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता सरपंच होमीबाई नंदू निनामा उप सरपंच दीपिका सोलंकी ने की बैठक में सभी पंचगण उपस्थित रहे सचिव तोलसिह निनामा ने बताया की मेले के लिए पेप्लेट क्षेत्र में बाटे जाएंगे ताकि मेले में अधिक से अधिक अच्छे किस्म के पशु आए मेले में पानी , लाईट व सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी एक दो दिन में मेले की तैयारी में ग्राम पंचायत अमला अपने कार्य में जुट जाएगा और इसी के साथ उन्होंने बताया की गांव में अतिक्रमण हटाने का भी बैठक में निर्णय लिया गया है आने वाले दिनों में रोड़ से लगे टीन चद्दर सेट व अन्य अतिक्रमण हटाए जाएंगे।