Uncategorized
सर्पदंश से बालक आदित्य राज सिंह राठौर की मौत।
सारंगी@संजय उपाध्याय
ग्राम मोर के राठोर परिवार का एकलौता चिराग आदित्य राज सिंह पिता कमल सिंह राठौर को 8/9/2023 रात्रि में घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहे था कि सांप ने बालक के पैर में कांट लिया परिवार वाले बालक को चिकित्सालय ले गये थे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया माता पिताऔर परिवार के सदस्यों का रो रो कर बहुत बुरा हाल है पूरा परिवार सदमे मे है जिसका अंतिम संस्कार 9 तारिक को किया गया घर में एक ही लड़का था एकलौता चिराग भी चला गया।