सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने भैया- बहनों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुतियां….स्कूल स्टाफ का बनाए गए थर्माकोल से अयोध्या मंदिर को लेकर किया गया विशेष सम्मान।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के श्री राम मन्दिर निम चौक में 7 फरवरी को रात्रि 8:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदा, मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना के साथ विधिवत रूप से गया। तत्पश्चात स्कूली बहनों द्वारा मां सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। नन्हे मुन्ने भईया बहनों द्वारा फैंसी ड्रेस , एकल नृत्य ,ग्रुप नृत्य एवं भावनात्मक नाटक आदि कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। दर्शकों द्वारा नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया गया।
*यह रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*
इस अवसर पर संचालक समिति के अध्यक्ष शेतानमल कुमट, सरक्षक पारसमल कोटडीया, जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर बेन पडियार,समाज सेवी श्रेणिक कुमार कोठारी ,समाज सेवी नरेंद्र कुमार कोठारी,लक्ष्मण जी बरफा, ए एस आई बाथु सिंह बिल्लोर,राधेश्यान बैरागी, आरक्षक दीपक उपस्थित रहे।
*इनका हुआ सम्मान*
22 जनवरी को अयोध्या में हुई रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते सरस्वती शिशु मंदिर की दीदियों एवं बच्चों द्वारा थर्माकोल से निर्मित श्री राम मंदिर बनाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा था वह जिसकी हर किसी ने सराहना की थी। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए स्कूल स्टाफ के श्रीमती ज्योति राव, श्री मती आरती मिस्त्री, कू.नैना मिस्त्री, कू.सपना राठौड़, कू.शानू बागड़िया का श्रीमती शिल्पा कुमट, श्रीमती टीना मिस्त्री, श्रीमती बुलबुल मांडोत,श्रीमती रंजना बरफा,श्रीमती ज्योति गहलोत,श्रीमती सीमा राठौर ने स्कूल स्टाफ की दीदियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
*इनका रहा सराहनीय सहयोग*
उक्त आयोजन को लेकर कई दिनों से स्कूल स्टाफ के प्राचार्य अमन राठौर, श्रीमती ज्योति राव, श्रीमती आरती मिस्त्री, कुमारी नैना मिस्त्री,कुमारी सपना राठौड़, कुमारी शानू बागड़िया ने समस्त भाई बहनों को विशेष तैयारी करवाई वह आयोजन में मनमोहक प्रस्तुतियां दिलवाई उक्त आयोजन में स्कूल स्टाफ का साधनिया सहयोग देखने को मिला।
कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष कुमट (जैन) द्वारा किया गया। आभार संस्था के आचार्य नमन सिंह राठौर द्वारा माना गया।
*किया गया नवीन कार्यकारणी का गठन*
6 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर की संचालक समिति का सर्व सहमति से नवीनीकरण किया गया जिसमें
संरक्षक -पारसमल जैन,अध्यक्ष -शेतानमल कुमट,उपाध्यक्ष -हरिराम पडियार,कोषाध्यक्ष -मनीष कुमट (जैन),सचिव राजेश कांसव सहसचिव,गोपाल सोनी,सह सचिव प्रवीण बैरागी को मनोनीत किया गया इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय व्यास, लक्ष्मण बर्फा,नारायण राठौड़ (पान वाले), अरविंद राठौर, राजेंद्र मिस्त्री, ऋषभ कोठारी,आशीष भांगु, गौरव अग्रवाल, रामेश्वर लछेटा, वीरेंद्र चौहान आदि को मनोनीत किया गया। समस्त नवीन पदाधिकारी एवं सदस्यों को उपस्थित जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।