सर्व समाज की एकता अखंडता ने रायपुरिया को अयोध्या बना दिया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप ,सर्व समाज की एकता अखंडता से अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न हुआ में गांव में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया पुरा गांव ऐसा लग रहा था जैसे अयोध्या यही पर है 27 दिसम्बर से गांव में प्रभात फेरी शुरू हुई जिसका धीरे-धीरे कारवा बड़ता गया और यह करवा जिले के इतिहास में दर्ज हो गया हर जगह ग्रामीण यही बात कर रहे थे अगर प्रभात फेरी देखना है तो रायपुरिया गांव सुबह जाओ राम भक्तों का करवा निकलता था तो सड़क भी छोटी पड़ जाती थी उसके बाद गांव सजाने की बारी आई तो ऐसा ही हर गली मोहल्ले , मेन रोड ,सड़कों पर भगवा ध्वज और झिलमिल रोशनी से जगमगा रहा था बड़ी बड़ी दूर से यह नजारा देखा गया झाबुआ चौराहे पर एक अलग ही सजावट की गई थी जहां रंगोली, भगवान राम चित्र का कट आउट उसके बाद बस स्टैंड से राम मन्दिर प्रांगण तक भगवा ध्वज से स्वागत द्वार एवं सेल्फी पाईट ,मन्दिर प्रांगण में रामायण के सभी चित्र लगे हुए थे जो युवा बच्चे अपनीआंखों में उतार रहे थे हमारे भगवान राम ऐसे थे आठ दिनों तक प्रति शाम को ग्रामीणों ने सुंदरकांड पाठ कराए ,22 जनवरी को सुबह विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग आठ सौ पचास महिलाओं एवं बालिकाओं ने पीले वस्त्र धारण कर भाग लिया उसके बाद सभी सर्व समाज का भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 6000 श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की गांव के चारों मार्ग पर बड़े बड़े स्वागत द्वार लगाए गए जिस पर मेरा गांव मेरी अयोध्या के बैनर लगे हुए थे ।ऐसा सफल आयोजन सर्व समाज की एकता प्रेम और समभाव को दर्शाता है।