स्टेट हाईवे क्रमांक 26 बामनिया मुख्य चौराहे के आसपास बनाए पत्रकार की पहल पर स्पीड ब्रेकर तेज रफ्तार वाहनों से आ रही थी परेशानी…पत्रकार की पहल पर एमपीआरडीसी ने जनहित में की कार्रवाई।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
रतलाम झाबुआ चैनेज 48. 800 किलोमीटर क्षेत्र में एपीआरडीसी द्वारा पत्रकार और आरटीआई एक्टिविटीज श्रवण कुमार मालवीय की मांग पर संभागीय प्रबंधक धार द्वारा रतलाम झाबुआ पापुलेशन एरिया में तेज गति से चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए और आए दिन दुर्घटना होने के चलते स्पीड ब्रेकर शनिवार को दुर्घटना क्षेत्र में बनाए गए हैं जिसको लेकर आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। पूर्व में भी पत्रकार श्रवण कुमार मालवीय जितेंद्र बैरागी की पहल पर बामनीया अमरगढ़ प्रधानमंत्री ग्रामीण रोड पर गलत तरीके से बनाए गए स्पीड व्यवस्थित करवाया गया था वहीं बामनिया का एकमात्र मुक्तिधाम पर भी पत्रकारों की पहल पर ट्यूबवेल बोरिंग करवाया गया था।