Uncategorized

स्ट्रीट डॉग हत्या पर विधायक भूरिया ने कहा भाजपा पार्षद भूमिका सोनी पर कड़ी कार्यवाही हो,,,सफाई कर्मियों ने आदेश का किया पालन उन्हें काम पर वापस लिया जाए,,,,विधायक भूरिया।

#JhabuaHulchul

झाबुआ@डेस्क न्यूज 

झाबुआ जिले के थांदला वार्ड क्रमांक 11 में 2 स्ट्रीट डॉग को बेरहम तरीके पिट – पिट कर हत्या का मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल ! स्ट्रीट डॉग जीवदया संदेश लेकर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने शुक्रवार को विधायक कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 11 थांदला की पार्षद भूमिका आशीष सोनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि भाजपा नेत्री अपने नाबालिक बच्चों को लेकर दो पहिया वाहन पर बाजार में घूम रही थी इस दौरान पार्षद और उसके बेटे के वाहन पर कुत्ते के भौंकने के बाद भाजपा नेत्री ने एक मोखिक आदेश पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने मौके 16 जून की शाम पहुंचकर गर्भवती श्वान और एक अन्य श्वान को निर्मम तरीके से पीट कर मौत के घाट उतार दिया, विधायक ने कहा कि नगर परिषद के जिम्मेदारो द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर तीनो स्वच्छता कर्मियों को हटा दिया जिसके बाद बड़ी संख्या में स्वच्छता कर्मियो ने नगर परिषद का घेराव कर तीनो कर्मचारियों को वापस लेने की मांग की वही इस मामले पर थांदला कांग्रेस भी सफाई कर्मियों के पक्ष में आकर एक लिखित ज्ञापन दिया व दोषी भाजपा नेत्री भूमिका सोनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि आज तो एक जानवर की जान ली है आने वाले समय में अगर इनका गुस्सा और ज्यादा हुआ तो इंसान पर भी हमला करवा सकती है इन बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन को तुरंत पार्षद भूमिका सोनी पर कड़ी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×