सत्य साई स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा जगह-जगह पर रंगोली बना कर मतदान करने की कर रहे अपील..।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
सत्य सांई कॉन्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल, खवासा के विद्यार्थीयों ने दीपोत्सव दीपावली एवं लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन को परस्पर जोड़कर रचनात्मकता का परिचय दिया है। विद्यार्थीयों ने खवासा नगर के प्रमुख स्थानों सहित पचांयत भवन, पुलिस चौकी, बैक परिसर आदि में मतदाता जागरुकता का संदेश देती हुई रंगोली बनाकर नागरिको से मतदान अवश्य करने की अपील की हैं संस्था संचालक राजेश व्यास ने बताया कि सत्य साई विद्यालय द्वारा हमेशा ही नवाचारों का प्रयोग कर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती है। विद्यार्थी आने वाले कल के नागरिक एवं मतदाता हैं उन्हें अपनी संस्कृति के साथ ही संविधान के प्रति अपने कर्त्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास इस गतिविधी के माध्यम से किया गया है।
विद्यार्थीयों के इस रचनात्मक प्रयास पर नगर के गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियों, पूर्व संरपंच, नायब तहसीलदार महोदय, संकुल प्राचार्य महोदय आदि द्वारा सराहना कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की है।