सत्य साईं कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी।
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आज 4 बजे हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे खवासा नगर की सत्य साईं हायर सेकेंडरी कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में तृतीय स्थान एवं खवासा क्षैत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किया। संस्था की छात्रा कुमारी सुहानी पिता राजेन्द्र पाटीदार ने हायर सेकेंडरी साइंस बायो संकाय में 500 में से 455 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संस्था की छात्रा कुमारी मारी दे्विका देवेंद्र जादव 500 में से 452 अंक एव प्रज्ञा दिनेश सोनगरा ने 500 मे से 441 अंक प्राप्त किए , हाईस्कूल परीक्षा में मोनिका प्रकाश कटारा ने 500 में से 442 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हषिता राजेन्द्र पाटीदार 441 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं हषिता महेश पाटीदार ने 434 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्था एवं छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था संचालक राजेश व्यास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव प्राचार्य योगेश मोदी संस्था के राजकुमार पाटीदार पूरण पाटीदार, विकास भगत, संदीप सिंगाडिया, हषिता पाटीदार, ममता सोलंकी, सुनीता सोनगरा,राहुल पाटीदार अर्चना रावत आदि ने बधाई प्रेषित कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल 16 विद्यार्थी ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए।