झाबुआपेटलावद

स्वच्छता ही सेवा है का अलख जगाया,,,विशाल मानव शृंखला एवम् रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश,, स्वच्छता को लेकर नप पेटलावद की मुहिम..!

#Jhabuahulchul 

पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद पेटलावद के द्वारा चरणबद्ध तरीक़े से मुहिम लगातार चलाई जा रही है।आम लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में जन भागीदारी को जोड़ने के प्रयास नगर परिषद पेटलावद के द्वारा किए जा रहे है। ज़िला कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश एवम् पेटलावद की अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा के मार्गदर्शन में 01अक्टूबर2024 को नगर परिषद पेटलावद के द्वारा शासकीय विद्यालय मैदान पेटलावद से नगर के श्रद्धांजली चौक व बीआरसी कार्यालय तक विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।रैली में बड़ी संख्या में नागरिकगण ,जनप्रतिंधिगण ,स्कूली छात्र छात्राये एवम् पार्षदगण, अधिकारीगण एवम् बड़ी संख्या में कर्मचारीगण ने भाग लेकर स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने उपस्थित सभी को स्वच्छता अपना ने एवम् स्वच्छता में सहयोग के लिए शपथ दिलवाई। रैली में अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा,नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़,पार्षद श्रीमत चांदनी दीपक निम्जा,हंसा सुनील राठौर,ममता गुजराती बी ई ओ यादव,बी आर सी रेखा गिरी,योगेंद्र दत्त पुरोहित पी टी आई, प्राचार्य,पीरूलाल चौहान,प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद,शिक्षक गण, व जनप्रतिनिधियों में मनोज जानी,निकाय के कर्मचारी दीपक वास्केल,शुभम देवड़ा,कैलाश सोलंकी,कैलाश सेन,दयाराम पाटीदार,बद्रीलाल शेपटा,सफाई मित्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

मानव शृंखला एवम् क्लीन इंडिया बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश:-मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिकों का समर्थन मिल रहा है,स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज नगर में विशाल मानव शृंखला बनाई गई।मानव निर्मित क्लीन इंडिया स्लोगन बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा के नेतृत्व में सभी विभागों ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। संचालन श्री मोहन सोलंकी ने किया एवं आभार मुख्यनगर पालिका आशा भंडारी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×