Uncategorized

स्वच्छता संकल्प आज समाज एवं समय की आवश्यकता है -अम्बर जोषी…लीड बैंक की अगुवाई में बैकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया।

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत झाबुआ जिले की लीड बैंक की अगुवाई में जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । कचरा मुक्त भारत अभियान राजवाडा, रंगपुरा, अंतरवेलिया, भगोर, मानपुरा आदि ग्रामों में चलाया गया । बैंक आफ बडौदा झाबुआ के विजय कष्यप के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में जिले की समस्त षाखाओं ने एवं ग्रामीणों ने भी बढ चढकर भाग लिया और सार्वजरिक स्थानों पर सफाई में श्रमदान किया ।अभियान में श्रमदान कर रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए बैंक आफ बडौदा के रतलाम क्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रमुख अम्बर जोषी ने कहा कि स्वच्छता संकल्प आज समाज एवं समय की महती आवष्यकता बनी हुई है । उन्होंने अभियान को सफल बनाने में जुटे सभी कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि स्वच्छता के माध्यम से समृद्वि के द्वार खोल सकते है और इस मिषन के प्रति हमें सदैव संकल्पित रहना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×