स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत श्रमदान अभियान चलाया….लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत झकनावदा में शासन के निर्देशानुसार गांधी जयंती के उपलक्ष में 1 अक्टूबर को भाजपाइयों द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड,वरिष्ठ भाजपा नेता शेतानमल कुमट,अंकित नगरिया, गोलू पवार,फकीर चंद माली,गिरधारी भायल, विष्णु कटारा,तोल सिंह मखौड सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। राठौड ने उपस्थित जनों को इस आयोजन की विस्तृत से जानकारी देते हुए सभी को अपने घर आंगन चौराहा पर स्वच्छता अभियान के तहत जानकारी देते हुए बताया कि यदि हमारा घर, मोहल्ला, गली ,स्वच्छ रही तो हम स्वच्छ रहेंगे। वही राठौड व उपस्थित जनों ने झाड़ू लगाकर गणेश मंदिर के समीपस्थ स्वच्छता अभियान चलाया।