स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद बदनावर सातवे पायदान पर पहॅुची…स्वतंत्र प्रेस क्लब ने स्वच्छता टीम का किया सम्मान।
बदनावर@डेस्क रिपोर्ट
बदनावर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मानव जीवन को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के उदेश्य को लेकर स्वच्छता को मीशन बनाया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण में मप्र में 25 हजार से कम जनसंख्या वाली नगर पालिकाओं में बदनावर नगर परिषद ने प्रदेश टापॅ टेन की सूची में शामिल होकर सातवां स्थान हासिल किया। नगर परिषद की इस उपलब्धी पर बदनावर नगर में हर्ष का माहोल है। नगर परिषद् कर्मचारियों द्वारा आतिशबाजी कर खुशिया मनायी गयी। नगर परिषद के स्वच्छता सर्वेक्षण में उपलब्धी हासिल करने पर स्वतंत्र प्रेस क्लब द्वारा नप सीएमओ एवं स्वच्छता टीम एवं पार्षदों सहीत स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर दिलीपसिंह चौहान का स्वागत किया गया।
स्चच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद बदनावर को 7 वी रैंक हासिल करने पर स्वतंत्र प्रेस क्लब द्वारा नगर को स्वच्द रखने वाली स्वच्छता टीम एवं नप पार्षद एवं सीएमओ का सम्मान किया गया। नगर की सफाई में योगदान देने वाली महिला सफाई कर्मियों को पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया। तथा अन्य सफाई कर्मियों को पुष्प माला पहना कर सम्मान किया गया। सीएमओं मनोज कुमार मोर्य, नप उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, पार्षद प्रतिनिधी संतोश चौहान, चेतन नागल, तथा स्वच्छता में योगदान देने वाले नप कर्मचारियों का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर क्लब संरक्षक महेश पाटीदार ने स्वच्छता टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धी सभी लोगों की टीम भावना से कार्य करने पर ही संभव हो सकी है। ठंड के दिनों में हम लोग घरों में रहते है परंतु सफाई कर्मचारी कडाके की ठंड में भी सुबह जल्दी अपने काम पर पहुॅच कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अहम भुमिका निभाते है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष धमेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी की मेहनत व लगन से किए काम से ही यह उपलब्धी हासिल हुई है। स्वच्छता टीम के सदस्य नगर को स्वच्छ रखने के लिए काफी सचेत रहते है। टीम के सदस्य के अथक परिश्रम करने का परिणाम सबके सामने है।
स्वच्छता टीम का सम्मान करने के दौरान ब्रांड ऐंबेसेडर दिलीपसिंह चौहान, महेश पाटीदार, धमेन्द्र अग्निहोत्री, मनीष शर्मा, प्रवीण चावला, विनय नाहर, अनुप जायसवाल, सचीत बाहेती, राकेशसिंह चौहान, मोहित राठौड सहीत प्रेस क्लब सदस्य मौजुद थे। संचालन प्रवीण चावला, ने किया गया। आभार सीएमओ मनोज कुमार मौर्य ने माना