स्वर्गीय श्री शंभूलाल जी बसेर की धर्म पत्नी रतन बाई का हुआ स्वर्गवास,,,बसेर परिवार एवम नगर में छाया शोक।
सारंगी@संजय उपाध्याय
स्वर्गीय श्री शंभूलाल जी की धर्मपत्नी रतन बाई का स्वर्गवास हो गया है रतन बाई काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे आज उन्होंने अंतिम सांस ली रतन बाई स्वर्गीय श्री जयंतीलाल जी बसेर , पोपटलाल बसेर , स्वर्गीय अखिलेश बसेर , बाबूलाल बेसर की माताजी एवं जितेंद्र , अंतिम, कीर्तेश , आयूश, संयम बसेर की दादी थी रतन बाई हमेशा धार्मिक आयोजन में भाग लेते रहे
अंतिम यात्रा उनके निज निवास से निकाली गई यात्रा मुक्तिधाम पर पहुंची वहां पर उनके पुत्रों ने मंत्र उपचार के साथ मुखागनी देकर दाह संस्कार किया।
अंतिम यात्रा में झाबुआ ,गुजरात, राजस्थान के कलाल समाज , नगर के सभी समाज वर्ग ,नगर के पत्रकार आसपास ग्रामीण क्षेत्र के गण मान्य नागरिको ने अंतिम यात्रा में भाग लेकर मुक्तिधाम पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी एवं बसेर परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की।