तृतीय ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 25 अगस्त को रहेंगे सामुहिक अवकाश पर।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है । ओर सरकार कर्मचारियों और कर्मचारियों के लिये की गई घोषणाओ आदेशो सहित कर्मचारियों ओर विभीन्न मांगो को अनदेखा कर रही है।जिसके चलते मप्र अधिकारी/कर्मचारी सयुंक्त मोर्चा के बैनर कर्मचारियों द्वारा त्रिस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा हे।
*मोर्चा ने किया है आव्हान*
मप्र अधिकारी/कर्मचारि सयुंक्त मोर्चा के आव्हान पर 25 अगस्त शुक्रवार को क्षेत्रं के समस्त तृतीय ओर चतुर्थ कर्मचारियों ने एकजुट होते हुए एक दिन के लिये सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है ।और मोर्चा के इस आंदोलन के तहत पेटलावद तहसील व एसडीएम राजस्व विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने एक ज्ञापन तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल को बुधवार को सोपा है।
*एकजुट होकर सोपा ज्ञापन*
ज्ञापन सोपते हुये तृतीय ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बताया कि संघ के आव्हान पर त्रिस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत 11 जुलाई को समस्त जिलों में रैली निकालकर ज्ञापन दिया गया था जिसमे उल्लेखित मांगों को सलग्न सूची अनुसार पूरा करने का निवेदन किया था किंतु उन मांगों पर अब तक सरकार ने कोई निर्णय नही लिया है।
*25 अगस्त को रहेंगे सामुहिक अवकाश पर*
जिसके चलते आंदोलन के दूसरे चरण में 25 अगस्त को समस्त तृतीय ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
*ये रहे उपस्थित*
ज्ञापन सोपते हुए पेटलावद राजस्व विभाग के अनिल कुमार पाठक, गोपालसिंह चौहान, रामलाल बामनिया, राहुल सतोगिया , सुनील बिलारिया, दिनेश भरडीया, प्रमोद बारिया, गोविंद गरवाल, अनिल कटारा, मांगीलाल बबेरिया, बदनसिंह हाड़ा, भरतलाल मेड़ा, जयदीप सोलंकी, तेरसिंह मुणिया, जितेंद्र पाटीदार , कन्हैयालाल ताराबाई राठौर, नवकीबाई ,भेरकीबाई सहित समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।