Uncategorized

टी आई राजू सिंह बघेल के आतिथ्य में “खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023” का विकास खंड स्तरीय चयन आयोजित किया गया।

पेटलावद@दीपक मालवीय

खेल ओर युवा कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा खेलों “इंडिया यूथ गेम्स” की तर्ज “खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023” का विकास खंड स्तरीय चयन/ट्रायल स्थानीय कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजुसिंह बघेल थाना प्रभारी पेटलावद, श्री कांतु डामोर प्राचार्य शा. महाविद्यालय पेटलावद उपस्थित रहें, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, श्री राजूसिंह बघेल थाना प्रभारी द्वारा खिलाड़ियों को बताए गया खेल व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, संयम ओर सहनशील बनाता है, उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी प्रतिदिन नियमित अभ्यास करें ओर खेल की बारीकियों को सीखे जिससे आप राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते हो। श्री कांतु डामोर प्राचार्य शा. महाविद्यालय पेटलावद ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैडल प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी गई।

श्री हेमराज गणावा युवा समन्वयक पेटलावद द्वारा बताया गया कि प्रदेश में युवाओं को खेलो के प्रति जागरूक करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें खेलों का उच्च स्तरीय आधुनिक तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करना हैं ही खेलों एमपी यूथ गेम्स का मुख्य उद्देश्य हैं ब्लॉक स्तर से चयनित खिलाड़ी , जिला, संभाग ओर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक जा सकते हैं।

चयन स्पर्धा में कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वालीबाल, एथेलेटिक्स, बास्केटबॉल,टेबल टेनिस, शतरज, बैडमिंटन, कुस्ती, जूडो , बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो आदि खेलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की गई।

चयन स्पर्धा में श्री व्हाय. डी. पुरोहित ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी, श्री दीपक देवड़ा खेल शिक्षक, श्री संभव गामड़ खेल शिक्षक, श्री सोमसिंह डामर खेल शिक्षक, श्री आशीष बाविस्कार जूडो/कराते कोच,श्री नारू कटारा क्रीडा प्रभारी कॉलेज, श्री गोपी पडियार सीनियर एथेलेटिक्स खिलाड़ी, श्री उमेश बबेरिया फुटबॉल कोच, सुभम अमलियार सीनियर कबड्डी खिलाड़ी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×