तीन दिनों की भारी बारिश के बाद बाजार में दिखी चहलपहल सागड़िया मार्ग का पुल हुआ क्षतिग्रस्त।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप अंचल में शुक्रवार शाम से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ था जो सोमवार सुबह चार बजे तज चला जिससे क्षेत्र की सभी नदी नाले उफान पर थे क्षेत्र की प्रसिद्ध नदी पम्पावती तो अपना रुद्र अवतार में थी ऐसे में रायपुरिया सागडीया मार्ग पर मुक्ति धाम के पास बने पुल का अधिक पानी की वजह से गांव सागडीया के ग्रामीण तीन दिनों रायपुरिया एवं अन्य गांव में नहीं पहुंचे सके आज जब पानी उतरा तो ग्रामीणों का आगमन शुरू हुआ ऐसे हमने आशंका जताई थी कि सागड़िया रायपुरिया मार्ग पुल क्षतिग्रस्त हुआ है वह आशंका सही निकली है पुल के ऊपर की प्लास्टर निकल चुका है एवं बड़ी-बड़ी दरारें ऊपर दिखाई दे रही है वहीं पुल की रेलिंग दोनों और की बह गई है ऐसे में ओर अधिक पानी आने पर पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो सकता है वही बाजार की बात करे तो तीन दिनों से बाजार भी सुनसान पड़े थे खासकर भगवान गणेश की मूर्ति बेचने वाले बड़े निराश दिखाई दे रहे थे आज जब तीन दिनों के बाद सुबह सूरज की रोशनी दिखाई दी मौसम साफ हुआ यह मूर्ति वाले अपनी दुकाने लगाने में व्यस्त हो गए उन्हें लगता है आज हमारा व्यपार अच्छा चलेगा वही बाजार में सुबह से रोनक दिखाई दी ।