Uncategorized
तेज आवाज में डीजे बजाने वाले संचालकों पर लगातार कार्रवाई जारी…।
झाबुआ@डेस्क न्यूज
जिला पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक प्रेम लाल प्रेमलाल कर्व और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ सुश्री रूप रेखा के मार्गदर्शन में थाना काली देवी क्षेत्र में ग्राम गोपालपुरा में DJ निर्धारित ध्वनि प्रसारण गति सीमा से अधिक मे बजा रहे वाहन MP 45 G 1104 आरोपी गुलाब पिता भागू परमार निवासी गोपालपुरा के विरुद्ध धारा 7/15 मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा 188 आईपीसी का अपराध पाया जाने से वाहन को विधिवत जप्त किया गया। अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।