तेज बारिश होने से लोगो के घरों में घुसा पानी ,मोटर पंप लगाकर घरों से बाहर किया गया पानी,,,पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कार्य धीमी गति होने से जनता हों रही परेशान।

#JhabuaHulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर में पीडब्लूडी विभाग द्वारा होने वाले करोड़ों रूपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का निर्माण कछूवे की चाल से हो राह है जिसका खामियाजा नगर की जनता को भुगतना पड रहा है ,ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है , बारिश का मौसम सिर पर है ,कल रात तेज बारिश होने से नगर के बस स्टैंड पर लोगो के तल घरों में पानी भर गया जिसको मोटर पंप के जरिए बाहर किया गया , इसी तरह रोड निर्माण का कार्य कछुवे की चाल से होता रहा तो आने वाले बारिश के दिनों में लाखो रूपए के नुकसान के साथ साथ बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
इनका कहना है….
सुरेश राठौड़ का कहना है कि सीसी रोड़ का का कार्य एक दम धीमा चल रह है बरसात का मौसम सिर पर है कल शाम को तेज बारिश होने के कारण मेरे घर में रोड का सारा पानी भर गया और मुझे मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
ऋषभ राठौड़ का कहना है की ये पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जो सीसी रोड़ निर्माण किया जा राह है उसे जल्दी से पूर्ण करे क्यू की में एक अनाज व्यापारी हु और अधिक बारिश होती है तो हमारे अनाज गोडाउन में पानी भरने से लाखो करोड़ रूपए का नुकसान हो सकता है जिसका जिम्मेदार कोन रहेगा।