तेजा दशमी पर गाजे बाजे के साथ निकला जुलूस, दुकानों और बाजारों में उमड़ा जनसैलाब।
देखें झाबुआ हलचल पर एक्सक्लूसिव वीडियो
आनंदीलाल सिसोदिया के साथ आयुष पाटीदार की रिपोर्ट
खवासा:-तेजा दशमी का पावन पर्व नगर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। तेजा दशमी के एक दिन पहले बामनिया रोड़ पर स्थित तेजाजी मंदिर पर रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया। रविवार को सुबह तेजा दशमी पर गाजे बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ बामनिया रोड़ पर स्थित तेजाजी मंदिर पहुंचा वहां आरती के बाद मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट व नंदलाल भालोड द्वारा दिनभर ताती तोड़ी गई। बताते हैं कि साप के काटने पर ताती बांधी जाती है जिसेसे साप का ज़हर शरीर में नहीं फैलता वही ताती तेजा दशमी पर काटी जाती है इस दौरान मंदिर प्रांगण में आलसुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई थी। तेजा दशमी पर खवासा में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। ग्रामीण अंचल से आए लोगों ने तेजाजी महाराज के दर्शन कर बाजार में लगी कई प्रकार की दुकानों से सामानों की खरीदी की।