#Jhabuahulchul
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया
सत्यवीर तेजाजी महाराज की तेजा दशमी का उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। एक दिन पहले तेजाजी मन्दिर पर जागरण का आयोजन किया गया था एवं सुबह खवासा जाट परिवार के मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट के यहां सुबह छतरी की पूजन अर्चना कर बेंड बाजो के साथ नगर में जुलूस निकाला गया जो की नगर के मुख्य मार्ग होते हुए तेजाजी मन्दिर पहुचा।वहां आरती के बाद मुख्य अंशधारी हीरालाल जाट एवं नंदलाल भालोड द्वारा दिनभर तांती तोड़ी गयी।
बताया जाता है कि सर्प दंश से ग्रसित प्राणी सत्यवीर तेजाजी महाराज के नाम से धागा गले मे डाल देते है तो जहर का असर नही होता। आज के दिन उस धागे को काटते है। ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि इस दिन धार वाले हथियार जैसे चाकू, केची आदि को नहीं चलाया जाता। किसान अपने सारे काम काज बंद रखते है। इसीलिए ग्रामीण किसान अपने सारे काम काज एक दिन पहले ही कर लेते हैं।
शाम को आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। तेजा दशमी पर खवासा में मेला जैसा माहौल देखने को मिला। तरह तरह की दुकानें सजी थी। क्षेत्र के हजारों लोगों ने पहुंच कर तेजाजी के दर्शन का लाभ लिया। एवं मेले में जमकर ख़रीददारी भी की। चौकी प्रभारी हीरालाल मालीवाड के साथ पुलिस प्रशासन भी दिन भर मुस्तैद रहा।