थाना कालीदेवी पुलिस द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
आगामी विधानसभा को दृष्टीगत रखते हुये वर्तमान मे आदर्श आचार संहिता लागु है। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रुपरेखा यादव के द्वारा टीम गठित कर थाना कालीदेवी पर दिनांक 10.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर छापरी-झिरी रोड हेलीपेड के पास ग्राम हत्यादेहली मे मोटर सायकल पर अवैध शराब परिवहन कर ले जाते हुये आरोपी मिठु उर्फ मिठिया पिता रुपला बिलवाल उम्र 47 साल निवासी पिपली (गवाण) थाना कालीदेवी को घेराबंदी कर पकडा।जिससे दो केनो मे 40 लीटर व 32 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब भरी हुई पकडी।आरोपी मिठु उर्फ मिठिया बिलवाल से कुल 72 लीटर अवैध शराब कीमती 14,400/- रुपये एवं एक नीले रंग की बिना नम्बर की यामाहा R15 मोटर सायकल कीमती 1,00,000/-(एक लाख) की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 361/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद कर मुकदमा कायम किया गया है।
आरोपी मिठु उर्फ मिठिया के अपराधिक रिकार्ड के संबंध मे अन्य थानों से जानकारी प्राप्त करते थाना रायपुरिया के 1)अप.क्र.25/23 धारा 457,380 भादवि, 2)61/2023 धारा 457,380 भादवि, 3)255