थाना कल्याणपुरा चौकी अंतरवेलिया टीम व्दारा कुल किमती 44,400 रुपयें की अवैध शराब की जप्त,,, पाँच पेटी बियर मय मोटर सायकल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
झाबुआ डेस्क। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल,अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा लोक सभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अवैध गतिविधि के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये मोटर सायकल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार ।
इसी अनुक्रम मे चौकी अंतरवेलिया प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा को मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि एक व्यक्ति झाबुआ तरफ से एक स्प्रलेण्डर मोटर सायकल काले रंग कि जिस पर अवैध रुप से बीयर कि पेटी बेचने लेकर जा रहा है । सुचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी निरी. निर्भसिह भूरिया के नेतृत्व मे कार्यवाही हेतु चोकी प्रभारी अन्तरवेलीया सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, प्रआर. चंदरसिह निगवाल, आर. नारायण चौहान कार्यवाही हेतु रवाना किया । जिस पर धारु के घर के सामने ग्राम पिपलीया रोड पर दबिश देकर एक व्यक्ति को पकडा नाम पता पुछते कमलेश पिता जानु परमार उम्र 27 साल निवासी माल टोडी पिटोल का होना बताया जिसके कब्जे से पाँच पेटी बियर किमती 14400 रुपये, एक मोटर सायकल स्पलेण्डर किमती 30000 रुपये, व आरोपी कमलेश पिता जानु परमार निवासी माल टोडी पिटोल को गिरफ्तार कर शराब जप्त कि गई । आरोपी के विरुध्द थाना कल्याणपुरा पर अपराध क्र. 163/2024 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर अनुसंधान मे लिया आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया जायेंगा इस सहरानीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद ईनाम से पुरुष्कृत करने हेतु घोषणा कि गई।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, प्रआर. चंदरसिह निगवाल, आर. नारायण चौहान ।