थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतरवैलिया को मिली महत्वपुर्ण सफलता….तीन राज्य मे फरार 7000 रुपये का स्थाई ईनामी वारंटी पकडा।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर व थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया के मार्ग दर्शन मे चौकी अंतरवैलिया प्रभारी सउनि. मुकेश वर्मा के व्दारा तीन राज्य मे फरार स्थाई वारंटी मुन्ना पिता मानसिह गुंडिया निवासी नेगडिया को घर मे दबिश देकर पकडा।इसी अनुक्रम मे दिनांक 10.12.2023 कि रात्रि को चौकी अंतवरेलिया प्रभारी कि टीम को मुखविर द्वारा सुचना मिली की लुट डकैती का बदमाश कई राज्यो मे वारंटेड वह आज उसके घर आया हुआ है । मुखबीर सुचना विश्वसनिया होने से दबिश देकर वारंटी मुन्ना गुंडिया निवासी नेगडिया को पकडा । जो जिला रातलाम थाना रावटी के अपराध क्र. 88/2023 धारा 394, 395, 34 भादवि मे फरार वारंटी था जिस पर 7000 रुपये का ईनाम घोषित था, राजस्थान के थाना भवानीमंडी के अपराध क्र. 584/2008 धारा 395 भादवि मे फरार था तथा गुजरात के जिला छोटा उदयपुर थाना बडोली के अपराध क्र. 375/2021 धारा 395, 397, 120B भादवि मे फरार था । वारंटी मुन्ना गुंडिया करीबन 12 साल से फरार था । जिसे उक्त राज्यो कि पुलिस ने कई बार दबिश दी परन्तु वारंटी नही पकडा गया था।सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, प्रआर. नारजी भाबोर, प्रआर. चंदरसिह निंगवाल आर. नारायण, आर. हिरासिह सराहनीय योगदान रहा है। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है।