थाना कल्याणपुरा व चौकी अंतरवेलिया को मिली महत्वपुर्ण सफलता,,, 25 साल से फरार गुजरात के दो स्थाई वारटी को ग्राम मेहंदीखेडा से दबिश देकर किया गिरफ्तार ।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे आचार संहिता के दौरान आरोपीयो कि गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे । जिस पर कार्यवाही करते हुये वारंटीयो को उसके घऱ ग्राम मेहंदीखेडा मे दबिश देकर गिरफ्तार कर किया।इसी अनुक्रम थाना पालनपुर सिटी इस्ट गुजरात के अपराध क्र. 319/1999 धारा 395, 34 भादवि के अपराध मे 25 साल से फरार आरोपीयो को दिनांक 21.03.2024 को थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि. मुकेश वर्मा व्दारा रात्री मे दबिश देकर गिऱफ्तार किया । जिन्हे गुजरात पुलिस के जिम्मे किया गया ।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया , सउनि. मुकेश वर्मा, सउनि. हिरालाल गिरवाल, प्रआर. चंदरसिह, आऱ. नारायण, आर. हिरासिह, आर. सुरेन्द्र सराहनीय योगदान रहा है।