Uncategorized

थाना कल्याणुरा पुलिस ने सरंपच के अपहरण के 14 आरोपीयो को किया गिरफ्तार….भील पंचायत मे दुर्घटना के पैसे नही मिलने से किया था सरंपच का अपहरण।

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन , अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया कि टीम व्दारा कुल 14 आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसी अनुक्रम मे दिनांक 29.10.2023 को जुलवानिया संरपच को दुर्घटना के पैसे नही दिलवाने कि बात को लेकर आरोपीगणो ने जुलवानिया सरंपच का अपहरण कर ले गये थे । जिस पर थाना कल्याणपुरा पर अपराध क्र. 557/2023 धारा 365, 294, 323, 506, 34 भादवि का कुल 19 लोगो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कराया गया था । आरोपीयो को घटना को कस्बा कल्याणपुरा मे सनसनी फेला दी थी । जिसे घटना दिनांक से ही आरोपीगण फरार चल रहै थे । थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया कि टीम व्दारा अनके घर गाँव से दबिश देकर पर दबिश देकर आरोपीगण 1. पेमा पिता काला अमलियार 2. टेटिया पिता झीतरा अमलियार ,3. राकेश पिता हुरा अमलियार ,4. कमेश पिता झीतरा अमलियार ,5. कैलाश पिता झीतरा अमलियार 6. हवसिंह पिता काला अमलियार 7. मोहन पिता सोमला अमलियार ,8. रामसिंह पिता सोमला अमलियार 9. धुमा उर्फ घम्मा उर्फ गोविन्द पिता वैलसिंह अमलियार 10. कुबैर पिता दलसिंह परमार 11. बन्टु पिता कसना राठौर 12 दिनेश पिता कसन राठौर 13. भवरिया पिता जलिया भाबोर नि. ग्राम कागलखों 14. मुनसिंह पिता वाला वसुनिया नि.ग्राम मोकमपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पैश किया जाकर जैल दाखिल किया गया । आरोपीयो के जैल जाने से जिला झाबुआ मे इस प्रकार के होने वाले अपराधो पर अंकुश लगेगा व समाज मे अनुकूल प्रभाव पडेगा।

सराहनीय योगदान थाना प्रभारी निर्भयसिह भूरिया , उनि. गुलाबसिह वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि. हिरालाल गिरवाल, सउनि. राजेन्द्र राजपुत प्रआर. राजकुमार, प्रआर. दीपसिह पारगी प्रआर. नरवेसिह, आर. राहुल, आर. सुनिल,
आर. देवा, आर. रविन्द्र, आर. सुरेन्द्र, आर. कमलेश का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×