Uncategorized

थाना रायपुरिया पुलिस को मिली बडी सफलता अवैध शराब को जप्त करने मे।

रायपुरिया@राजेश राठौड़ 

 

पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन SDOP सौरभ तौमर के नेतृत्व में दिनांक 13.01.2024 को सउनि फौदलसिह भदौरिया को दौराने मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी दिनेश रावत को सूचना से अवगत कराया गया।थाना प्रभारी दिनेश रावत के द्वारा टीम गठित कर एवं मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर मय फौर्स के पहुचा धान्यारूण्डी से मोटाकुआ डामर रोड पुलिया तरफ से एक स्वीफट डिजायर कार क्रं एमपी 09 सी.क्यु.2940 आते दिखी जिसे हमराह फौर्स की मदद से स्वीफट डिजायर कार क्रं एमपी 09 सी.क्यु.2940 को रोककर चालक का नाम पता पुछते अपना नाम बगदीराम पिता कोदा औसारी उम्र 40 साल निवासी हिरानिनामापाडा मोटाकुआ का होना बताया तथा स्वीफट डिजायर कार को चेक करते कार मे अंग्रेजी बीयर ब्लेक फोर्ट की 10 पेटीया भरी मिली।ड्रायवर बगदीराम पिता कोदा औसारी से शराब का लायसेंस व परमिट चेक करने पर नही मिले।उक्त स्वीफट डिजायर कार क्रं एमपी 09 सी.क्यु.2940 में भरी अंग्रेजी बीयर ब्लेक फोर्ट की 10 पेटीया पायी गई । कुल 120 वल्क लीटर शराब किमती 28800 लाख रूपये तथा स्वीफट डिजायर कार क्रं एमपी 09 सी.क्यु.2940 की किमत करीब 4 लाख रूपये की कुल जप्त शूदा मश्रुका मय कार के 428800 लाख रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी बगदीराम पिता कोदा औसारी उम्र 40 साल निवासी हिरानिनामापाडा मोटाकुआ के विरूद् अपराध अपराध अपराध क्रमांक 13/13.01.2024 धारा 34(2),36,अप.क्रं-54/2024 धारा 34(2)36 आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। एक साथी आरोपी दिनेश कटारा निवासी उण्डवा पेटलावद का मौके से फरार है।सराहनीय कार्य मे –निरीक्षक दिनेश रावत सउनि फौदलसिह भदौरिया सउनि रामचन्द बारोड प्रआर 298 चन्द्रप्रकाश आर 106 जितेन्द्र की विशेष भुमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×