Uncategorized

थाना थांदला पुलिस द्वारा 48 घंटे मे अन्धे कत्ल का खुलाशा,, प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा।

खवासा/थांदला@आनंदीलाल सिसोदिया 

दिनांक 20.11.2023 को थाना थांदला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नवापाडा खवासा नगारी रोड वन विभाग के जंगल के पास एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना थाना थांदला पर प्राप्त हुई थांदला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे अज्ञात लाश की पहचान आसपास के लोगो द्वारा कविता बेवा प्रकाश मैंडा निवासी बोरवा हाल मुकाम मुसाखेडी इंदौर की होना पाया गया । सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुऐ मौके पर प्राथमिक जांच की की गई । मामला महिला संबंधित होने से तुरन्त मामले को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के संज्ञान में लाया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व हत्या का पर्दाफास करने हेतु तुरन्त एक टीम गठीत की गई । जिसका नेतृत्व अ.अ.पु.श्री रविन्द्रसिंह राठी द्वारा किया गया एवं 48 घंटे में आरोपी मृतिका का पूर्व प्रेमी देवचंद पिता पांगला गरवाल निवासी भमरिया को पुलिस हिरासत मे लिया आरोपी द्वारा पुछताछ पर बताया कि पैसे की लेनेदेन को लेकर आरोपी द्वारा मृतिका की हत्या की गई । आरोपी को गिरफ्तार किया गया । अपराध में लिप्त मोटर साइकिल एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार जप्त किये आरोपी को धारा 302,201 भादवि में न्याहयिक अभिरक्षा न्यातयालय मे भेजा गया । उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि रज्जनसिंह गणावा, उनि हीरालाल मालीवाड, प्रआर 01 राजेन्द्रसिह रावत, कार्य प्रआर 504 खेमसिंह, कार्य प्रआर 93 रेवसिह चौहान आरक्षक 226 अनिल चौहान, आरक्षक 568 अमरसिंग मालीवाड, आरक्षक 436 चम्पालाल बघेल की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×