Uncategorized
थांदला अवैध निर्माण को लेकर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए लगाई निर्माण कार्य पर रोक।
परवलिया@उमेश पाटीदार
निकाय को सूचना दिए बिना बाईपास पर B T रोड का कार्य मां पद्मावती कंस्ट्रक्शन झाबुआ द्वारा किया जा रहा था जिस पर वहां आसपास रह रहे ग्राम वासियों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई इस कार्रवाई के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कार्य को बंद कर दिया गया l उपरोक्त कंपनी से लिखित में जवाब मांगा गया एवं जवाब संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई करने की भी बात कही है